मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में आलोचनाएं झेल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि हम किसी को बख्शने वाले नहीं हैं. आज तक कोई समझौता नहीं किया. दिल्ली में राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी दलों की रैली और कैंडल मार्च पर नीतीश ने कहा कि हमें गाली देना है तो दीजिए. कैसे कैसे लोगों से गाली दिलवाई जा रही है.एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग केवल चुनिंदा बुरी चीजों को देख रहे हैं. बकौल नीतीश, ‘जरा पॉजीटिव फीड पर भी आप लोग कृपा करके देख लें. एक आध नेगेटिव चीज हो गया उसी को लेकर चल रहे हैं. जो गड़बड़ करेगा वो अंदर जाएगा. उसको बचाने वाला भी नहीं बचेगा, वो भी अंदर जाएगा.’इससे पहले जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने साफ कर दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देंगे और पार्टी उच्चतम न्यायालय की निगरानी में मामले की जांच को तैयार है. उन्होंने कहा, ‘नीतीश एक संवेदनशील व्यक्ति हैं और घटना को लेकर लज्जित महसूस कर रहे हैं जिसे विपक्षी दल उनकी अंतरात्मा पर चोट करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन वह कभी भी इस्तीफा नहीं देंगे, हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे.’
त्यागी ने दिल्ली में जंतर मंतर पर राजद के प्रदर्शन में शामिल होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं की निन्दा की. उन्होंने कहा कि बिहार में हुई दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक घटना से राजनीतिक लाभ उठाने के लिए यह संबंधित दलों का एक मित्रता दिवस था.बता दें कि राजद के नेतृत्व वाले प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के कई नेता शामिल हुए थे. इस दौरान तेजस्वी यादव सहित सभी विपक्षी नेताओं ने नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






