बिहार के खगड़िया में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां आपसी विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चो को गोली मार दी. गोली लगने से तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के कुमहरचक्की गांव की है.जानकारी के मुताबिक पति ने अवैध संबंध के शक में इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलनें के बाद पुलिस नें आरोपी पति मिथिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया.बताया जा रहा है कि मिथिलेश यादव की शादी आठ साल पहले बेगूसराय जिला के हीराटोल के प्रकाश यादव की पुत्री पूजा कुमारी के साथ हुई थी. पूजा चार बच्चो की मां थी और पांच दिन पहले ही अपने मायके हीराटोल से वापस लौटी थी. रविवार की सुबह पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था और पति ने देशी कट्टा से पहले पत्नी पूजा कुमारी के सर में गोली मार दी फिर चार साल की प्रियंका और दो साल की बेटी सोनम की गोली मारकर हत्या कर दी.इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपी पति मिथलेश यादव ने बताया कि उसकी पत्नी का दूसरे से अवैध संबध चल रहा था जिसका वह लगातार विरोध भी कर रहा था लेकिन जब उसकी पत्नी नहीं मानी तो अजीज आकर उसने अपनी बच्ची के साथ उसे भी गोली मार दी. पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान करने की बात कह रही है. मृतक के परिवारवालों का कहना है कि दहेज के लिए हत्या कर दी गई. मृतकों में पत्नी पूजा देवी, मीनाक्षी कुमारी और सोनम कुमारी शामिल हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






