बिहार के जहानाबाद स्थित इंडियन बैंक के एटीएम से शुक्रवार रात सौ रुपये के बदले 2 हजार रुपये के नोट निकलने लगे. यह खबर शहर में आग की फैल गई और लोगों ने लाइन में लगकर इंडियन बैंक को 8 लाख 72 हजार रुपये का चुना लगा दिया.जानकारी के मुताबिक इंडियन बैंक के इस एटीएम से बीती रात 100 रुपये निकालने पर 2000 के नोट निकलने लगे और लोग ने कतार में लगकर बैंक के इस तकनीकी खामियां का फायदा उठा लिया.देर रात जब बैंक अधिकारियों को खबर मिली तो उनके होश उड़ गए और आनन फानन में बैंक पहुंच कर एटीएम का दरवाजा बंद कर दिया. जब तक अधिकारी एटीएम से नोट की बरसात को रोक पाते तब तक लोग बैंक से आठ लाख 72 हज़ार रुपये निकाल चुके थे.इस पूरे मामले पर बैंक के एक कर्मचारी ने बताया कि दो दिनों पहले इस एटीएम में तकनीकी दिक्कत हुई थी और इंजीनियरों ने इसे ठीक किया था. उन्हीं की गलती से दो हज़ार का चेस्ट सौ रुपये की जगह सेट कर दिया गया था. कर्मचारियों द्वारा गलती से सौ रुपये की चेस्ट में दो हज़ार रुपये डाल दिये गए. इस मामले की जानकारी मिलने पर बैंक पहुंचे वरीय अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






