बिहार के छपरा के माझी में पुलिस ने 45 लाख रुपए के अवैध शराब को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक पर लदे 600 कार्टन विदेशी शराब को जब्त करते हुए 5 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें हरियाणा के टीम शराब कारोबारी भी शामिल है. बताया जा रहा है कि मांझी के बलिया मोड़ के पास देर रात गुप्त सूचना पर शराब लदी ट्रक को पुलिस ने जप्त किया जिसमें 600 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया.बाद में ड्राइवर और खलासी के पूछताछ में शराब कारोबारियों के छपरा के होटल में छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद राज दरबार होटल में छापेमारी कर तीन शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब कारोबारियों में हरियाणा के राजेश कुमार चांद सिंह और विजेंद्र सिंह शामिल है, जबकि ड्राइवर सुखदेव सिंह पंजाब का और खलासी भेरूलाल राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला है.इससे पहले 25 जुलाई को भी उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली थी जिसमें 10 लाख की शराब बरामद की गई थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






