बिहार के मुजफ्फरपुर चिल्ड्रन होम में रहने वालीं 29 लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में अपने पति पर लगे संगीन आरोपों पर बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने सफाई दी है. गुरुवार को वर्मा ने अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब दिए.मंजू ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. इसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा. उन्होंने इस अवसर पर राबड़ी देवी से सवाल पूछा कि जब उनके परिवार पर आरोप लगा था तो क्या उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था. राबड़ी देवी तो ऐसे दल से वास्ता रखती हैं, जो राजबल्लभ यादव जैसे विधायक को अपनी पार्टी में रखते हैं.मंजू ने लालू राज की याद दिलाते हुए कहा कि जिसका पूरा परिवार आरोपों को झेल रहा है, वो इस्तीफा मांगता है. अपने पति पर लगे आरोपों पर मंजू ने कहा कि अगर पति पर लगे आरोप सिद्ध होते हैं तो राजनीति से मैं संन्यास ले लूंगी. उन्होंने कहा कि मेरे पति के ऊपर सीपीओ की पत्नी आरोप लगा रही है.सीएम का मुझ पर विश्वास है, इस कारण मुझे दोबारा मंत्री बनाया गया है. मंत्री ने ब्रजेश ठाकुर से संबंध पर कहा कि मेरा इस नाम के शख्स से कोई ताल्लुक नहीं है. मंत्री ने कहा कि मेरे पति को टार्गेट किया जा रहा है. मैं पिछड़ा समाज से आती हूं, इसलिये मुझे निशाना बनाया जा रहा है.सामाजिक कल्याण मंत्री ने कहा, ‘मेरे विभाग के अधीन 110 एनजीओ चलते हैं, जिसमें 105 अच्छे हालत में हैं, ऐसे में उन अच्छे एनजीओ पर मीडिया नजर नहीं रख रही है. मैंने सीएम से सारी बातें बताई हैं और जो सच है वो भी बताया है. मैं वहां दो साल पहले गई थी, जहां बच्चियों ने कभी मुझे अपनी परेशानी नहीं बताई और वे खुलके नहीं बोलीं.’मालूम हो कि तेजस्वी यादव की अगुआई में विपक्षी महागठबंधन ने विधानमंडल के दोनों सदनों में मंजू वर्मा के इस्तीफे के साथ-साथ उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की है.इस बीच मंजू वर्मा ने विधानसभा परिसर में कहा कि वो पिछड़ी जाति से आती हैं और इकलौती महिला मंत्री हैं, इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. यौन उत्पीड़न से जुड़े नए खुलासे के बीच मुजफ्फरपुर के बाल सुरक्षा अधिकारी रवि रौशन की पत्नी ने बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए थे. रौशन की पत्नी शिभा कुमारी ने आरोप लगाया था कि मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा बालिका गृह में आते-जाते रहते थे और उनकी भूमिका संदिग्ध है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






