मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार बाल सुरक्षा अधिकारी रवि रौशन की पत्नी ने बिहार के समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. न्यूज 18 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में रौशन की पत्नी शिभा कुमारी ने आरोप लगाया है कि मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा बालिका गृह में आते-जाते रहते थे औऱ उनकी भूमिका संदिग्ध है.इस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मंजू वर्मा ने न्यूज18 को बताया कि आरोपी की पत्नी सरासर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि मंत्री बनने के बाद के शुरुआती दिनों में उनके पति भी आधिकारिक यात्रा में उनके साथ जाते थे.ये पूछने पर कि क्या विभागीय काम में वो अपने पति के साथ जाती थीं, उन्होंने कहा,”मैं झूठ नहीं बोलूंगी. जब पहली बार मैं मंत्री बनी थी तो कुछ असहज महसूस करती थी. जनवरी -फरवरी 2016 में वो (चंदेश्वर वर्मा) मेरे साथ एक बार वहां गए थे.”इस आरोप-प्रत्यारोप के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आना तय है. विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव लगातार इस मामले में आऱोपियों को बचाने का आरोप नीतीश कुमार सरकार पर लगाते आए हैं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के साथ बुधवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया और प्रेस कॉंफ्रेंस में सुशील मोदी पर मुख्य आरोप ब्रजेश ठाकुर को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






