बिहार के गया में डकैतों ने कहर बरपाया है. शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और कई प्रतिष्ठानों के मालिक अनुराग पोद्दार के घर डकैतों ने डाका डाल कर लाखों की संपत्ति लूट ली. अनुराग की रामपुर थाना के जेल रोड के पास गिरधारी फोर्ड, होन्डा एजेन्सी, पेट्रोल पम्प सहित अन्य प्रतिष्ठान हैं.डकैतों ने अनुराग पोद्दार के घर बीती रात सुरक्षा करने वाले गार्डों को बंधक बनाने के बाद लाखों की सम्पति की डकैती की और फरार हो गये. अनुराग पोद्दार अपने परिवार के साथ दिल्ली गये हुए थे और घटना की सूचना पर वो गया लौटे. पीड़ित अनुराग पोद्दार ने बताया कि डकैतों ने हीरे, जेवरात सहित नगदी लूटे हैं. लूट के दौरान डकैत 50 लाख के जेवरात, 5 लाख नगदी सहित 15सौ डॉलर साथ ले गये. दिल्ली से लौटने के बाद अनुराग पोद्दार ने ये जानकारी दी.डकैतों ने घर के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी को भी तोड़ दिया है. घटना की सूचना पर रामपुर थाना, कोतवाली, डेल्हा सहित अन्य थानों की पुलिस पहुंची और सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही जबकि गार्ड को पूछताछ के लिए थाना में रखा गया है.पीड़ित गार्ड ने बताया कि देर रात हमलोग सो रहे थे तभी दीवाल फांदकर अंदर आधा दर्जन अपराधी घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद अपराधियों ने हमारी पिटाई की और हमें रस्सी से बांधने के बाद सभी ने कमरे मे घुस कर लूटपाट किया. गार्ड को सबसे पहले देखने वाले पेट्रोल पम्प के कर्मचारी ने बताया कि बाहर का दरवाजा टूटा हुआ था.घटना की जांच को पहुंचे रामपुर थाना इस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी की मदद से अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






