बिहार के गया में अवैध संबंध में प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या करने और शव को घर में दफनाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना बाराचट्टी थाना के हाहेसाड़ी गांव की है जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है.गया जिला के सुदरवर्ती नक्सल प्रभावित बाराचट्टी के हाहेगाड़ी गांव में सोमवार को कोहराम मच गया जब वहां के लोगों को पता चला कि जुमनी देवी ने प्रेमी और उसके दोस्तों की सहायता से अपने पति बासो तुरी की हत्या कर शव को अपने ही घर में ही दफन कर दिया है और आस-पास टीवी, कुलर और खटिया रख दिया ताकि किसी को पता नहीं चल सके.मृतक बासो तुरी के भतीजा महेन्द्र तुरी ने बताया कि उसके चाचा-चाची के घर में मंगलवार को मीट पार्टी हुई थी और कई लोगों ने दारू पी थी. फिर उस दिन के बाद से ही उसके चाचा बासो तुरी गायब हो गये थे जब उनके मन में आशंका हुई तो काफी खोजबीन की और फिर चाची से चाचा के बारे मे पूछा तो चाची कुछ नहीं बोली. उसके बाद उसने चाची को पुलिस में जाने की धमकी दी.भतीजा महेन्द्र तुरी के धमकी से डरी मृतक बासो तुरी की पत्नी जुनी देवी अपने पंचायत के सरपंच देवंती देवी के पास जाकर अपना जुर्म कबूल लिया और दस हजार की घूस की पेशकश करते हुए खुद को बचाने की गुहार लगायी, जिसके बाद सरपंच ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी.सारी जानकारी से अवगत होने के बाद सरपंच ने बाराचट्टी थाना को सूचना दी जिसके बाद बाराचट्टी के अंचलाधिकारी और बाराचट्टी के एसआई अशोक चौधरी मौके पर पहुंचे और घर में दफन किये गये शव को खोदकर निकाला और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया.एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि तत्काल आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ के आधार पर हत्या की असली वजह और हत्या में सहयोग करने वाले अन्य आरोपी के पहचान की कोशश की जा रही है.सात फेरे लेकर सात जनम तक साथ निभानेवाली पत्नी के द्वारा अपने पति के हत्या की सनसनीखेज वारदात से गांव वाले काफी आक्रोशित हैं और आरोपी महिला एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






