बिहार के भोजपुर में एक महादलित महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना जिले के पवना थाना क्षेत्र के खोपीरा गांव की है जहां 45 वर्षीय महिला से तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता की जमकर पिटाई भी की. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम खोपीरा गांव निवासी एक महादलित महिला को मनियछ गांव के तीन युवक बहला फुसलाकर गांव से दूर बाधार की ओर ले गए.इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद तीनो आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता के परिजन रात भर घर नहीं आने से काफी परेशान थे उनके द्वारा गांव समेत आसपास में युवती की तलाश के लिए काफी खोजबीन की गई पर उसका कहीं कोई पता नहीं चला.सुबह जब गांव के लोग मवेशी चराने खेत में गए तो देखा कि पीड़ित महिला बेहोशी की हालत में खेत में पड़ी हुई है जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. परिजनों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर पीड़िता को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






