राष्ट्रीय जनता दल एक बार फिर से पार्टी में मतभेदों को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल, 5 जुलााई को पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर मीडिया में एक प्रेस रिलीज जारी किया गया लेकिन रिलीज में लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव का कहीं नाम नहीं होने के कारण पार्टी की प्रेस विज्ञप्ति सुर्खियां बन गई.यह प्रेस रिलीज राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन के द्वारा जारी किया गया है. इस रिलीज में कहा गया है कि राजद के स्थापान दिवस का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे. समारोह में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद जगदानंद, शिवानंद तिवारी, कांति सिंह, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, बुलो मंडल समेत अन्य सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी और नेता उपस्थित रहेंगे. लेकिन इस रिलीज में कहीं भी पूर्व स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव और और राज्यसभा मीसा भारती का नाम लिखा गया है.उधर, आरजेडी के आमंत्रण पत्र में तेजप्रताप का नाम ना होने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि जो तेजप्रताप यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए नो इंट्री का बोर्ड लगा रहे थे आज उनकी पार्टी हीं ने उन्हें पार्टी से नो इंट्री का रास्ता दिखा दिया है.तेजप्रताप के मुद्दे पर जहां विरोधी मजे ले रहे हैं वहीं आरजेडी डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्यूजंय तिवारी ने कहा कि इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है. परिवार और पार्टी में विरोधी फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी और परिवार पूरी तरह से ना सिर्फ एकजुट है बल्कि तेजप्रताप यादव की पार्टी में बड़ी अहमियत है.उधर, बीजेपी एमएलसी नंद किशोर यादव ने कहा कि तेजप्रताप यादव के साथ आज ना सिर्फ अन्याय हो रहा है बल्कि उन्हें राजनीतिक तौर पर हाशिए पर लाने की बड़ी साजिश भी हो रही है जबकि तेजप्रताप यादव में एक अच्छे राजनेता के सारे गुण मौजूद हैं फिर भी पार्टी उन्हें तवज्जो नहीं देती.मालूम हो कि इससे पहले तेजप्रताप यादव दो बार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगा चुके हैं कि उनकी पार्टी में नहीं सुनी जा रही है और पार्टी से आसामजिक तत्वों का जमावड़ा है. हालांकि पोस्ट के बाद उन्होंने कहा कि ये सब विरोधियों की साजिश करार दे चुके हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






