बिहार के सहरसा में रविवार को हुए एक हादसे में चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा जिले के सोनबरसा राज में हुआ जहां मजदूर एक नवनिर्मित भवन में बने सैप्टिक टैंक का सेंट्रिंग खोलने गये थे. जानकारी के मुताबिक सभी की मौत दम घुटने से हुई है.घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सोनबरसा राज बाजार स्थित हटिया में मोहम्मद सुलेमान के नवनिर्मित मकान में सेप्टिक टैंक का निर्माण हो रहा था उसी का सेंट्रिंग खोलने के लिये सभी मजदूर आये थे. मजदूर जैसे ही सेंट्रिंग खोलने लगे ये हादसा हुआ और चारों की मौत हो गई.हादसे में तत्काल चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की सूचना के तत्काल बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






