पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में जयनगर से पुरी के बीच चलने वाली 18420 पुरी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची. ट्रेन का इंजन खजौली रेलवे स्टेशन के उत्तर रेलवे गुमटी के नजदीक डब्बे से अलग हो गया.हालांकि घटना में किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई लेकिन रेलवे की लापरवाही पर जरूर सवाल उठने लगे है. जानकारी के मुताबिक जयनगर से प्रस्थान करने के बाद खजौली रेलवे स्टेशन के उत्तर रेलवे गुमटी संख्या 29 के नजदीक इंजन बोगी से अलग हो गया और प्लेटफार्म पर पहुंच गया.यात्रियों के शोर मचाने के बाद ड्राइवर ने इंजन को रोका और फिर इंजन को वापस लाकर डब्बे से जोड़कर गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया. रेल यात्रियों को इस घटना के कारण लगभग एक घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान रेलवे गुमटी बंद रहने से वहां से गुजरने वाली सड़क पर भी आवाजाही बंद रही. इससे आवाजाही करने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






