भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मिशन 2019 को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह 12 जुलाई को पटना आ रहे हैं. उनके साथ बिहार बीजेपी प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव और दूसरे केंद्रीय नेता भी आ सकते हैं.बताया यह भी जा रहा है कि दोपहर बाद अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर बिहार के राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि दोनों प्रमुख नेताओं की मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट शेयरिंग पर भी बातचीत हो सकती है. बिहार में एनडीए के चेहरे को लेकर भी बातचीत संभव है.जानकरी के मुताबिक 12 जुलाई को सुबह पटना पहुंचने पर अमित शाह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर राज्य की स्थिति का जायजा लेंगे. उसके बाद प्रदेश कार्यालय पहुंच कर सभी प्रकोष्ठों, प्रकल्पों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मंत्र भी बताएंगे. सूत्र यह भी बताते हैं कि एक दिवसीय बिहार दौरे पर अमित शाह से एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.मालूम हो कि गुरुवार को अमित शाह ने बंगाल में एक दिवसीय दौरा कर कई कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए बंगाल में संगठनात्मक बैठक कर कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव का मंत्र दिया. बंगाल की तरह ही बिहार में अमित शाह एक दिवसीय दौरे के दौरान राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए मंत्र देंगे. इससे पहले अमित शाह, प्रकाश सिंह बादल और उद्धव ठाकरे जैसे नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






