गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर समर्थकों ने हार्दिक का फूल माला से जमकर स्वागत किया और जिंदाबाद का नारा लगाया. हार्दिक पटेल शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सरदार पटेल जागरूकता मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे.हार्दिक पटेल ने नीतीश कुमार से मुलाकात करने के सवाल पर कहा कि मेरा एक ही रास्ता है. दूसरे ने रास्ता बदल लिया है तो मैं क्या करूं. वहीं उन्होंने बिहार आने के मकसद पर कहा कि किसी का विरोध और समर्थन नहीं देने आया हूं बल्कि अपने अधिकार और न्याय के लिए आया हूं.पाटीदार नेता ने लालू प्रसाद से मिलने की इच्छा जताते हुए कहा कि लालू से जरूर मिलता लेकिन लालू जी यहां नहीं हैं. अब तेजस्वी यादव से मिलूंगा. हालांकि हार्दिक ने सर्जिकल स्ट्राइक पर ज्यादा कुछ नहीं बोलते हुए कहा कि इस पर इतना बवाल नहीं होना चाहिए. खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अभी मैं 23 साल का हूं, इसीलिए चुनाव नहीं लड़ सकता.लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने के सवाल पर हार्दिक ने इंकार नहीं किया और कहा कि मैं सत्ता के खिलाफ हूं इसका मतलब ये नहीं के विपक्ष के साथ हूं लेकिन सत्ता के खिलाफ हूं तो इसका मतलब यह भी है कि विपक्ष के साथ हूं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






