बिहार में भले ही पूर्ण शराबबंदी लागू हो लेकिन अभी भी नशे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. ताजा घटना बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले की है, जहां चार दोस्तों की मिलावटी शराब पीने से एक साथ मौत हो गई.प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार रात चारों दोस्त रोज की भांति स्टेडियम में बैठकर मिलावटी शराब का सेवन किया, जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी. परिजनों ने चारों को निजी नर्सिंग होम एवं स्थानीय डॉक्टरों से दिखाया गया लेकिन घंटे भर के अंदर ही चारों की मौत हो गई. फिलहाल मौके पर अभी तक पुलिस नहीं पहुंची है.बेगूसराय के डीएसपी मिथिलेश कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों से बात हुई है. पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा कि आखिर किस कारण मौत हुई है.जानकारी के मुताबिक पोखरिया निवासी मनोज पासवान रोज की भांति बीती रात भी अपने तीन अन्य साथियों सोनू कुमार, सोनी कुमार एवं प्रवीण कुमार के साथ मिलावटी शराब पीकर जैसे ही घर पहुंचे उनकी स्थिति बिगड़ने लगी. शराब भी इतना खतरनाक था कि डॉक्टर भी इन्हें बचा नहीं पाए और घंटे भर के अंदर ही चारों की मौत हो गई.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






