भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने उन्हें पार्टी संभालने का ऑफर दिया था.इस बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू यादव को देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बताया और तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पीछे यूथ पागल है और उनकी ज़बरदस्त लोकप्रियता है. उन्होंने कहा, लालू का परिवार राबड़ी, मीसा, तेजस्वी, लालू यादव खुद किसी तूफान और सुनामी से कम नहीं हैं.वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं उस वक़्त से बीजेपी में हूं जब वो केंद्र में 2 सीटों की पार्टी हुआ करती थी. बीजेपी मेरी पहली और आखिरी पार्टी है. मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा. लेकिन अगर पार्टी मुझे निकालना चाहती है, छोड़ना चाहती है तो मैं उनके निर्णय को चुनौती नहीं दूंगा और उनके निर्णय को सिर आंखों पर लूंगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






