बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में सात साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है. नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप पड़ोसी किरायेदार पर लगा है जो एक सरकारी स्कूल का शिक्षक है. आरोपी के कमरे मे गंदी स्थिति में जब बच्ची की मां ने देखी तो इस बात का खुलासा हुआ है, जिसके बाद नाबालिग के परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी को पड़क कर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है. दुष्कर्म का आरोप शमसुद्दीन पर लगा है. वो झाझा इलाके के ही एक सरकारी स्कूल पंचकठिया का प्रभारी है.जानकारी के अनुसार जिले के झाझा थाना इलाके के एक मकान में रहे रही सात साल की बच्ची के साथ अपने परिजनों के साथ एक किराये के मकान में रहती है. इसी मकान मे बतौर किरायेदार आरोपी भी रहते आ रहा है. पीड़िता बच्ची के परिजनों ने जो थाने मे आवेदन दिया है उसके अनुसार शुक्रवार के दिन खिड़की से जब वो देखे तो आरोपी बच्ची के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था, जिसके बाद बच्ची के जब वे लोग जानकारी लिए तो इस बात की जानकारी मिली की यह कुकर्म बीते कई दिनों से होते आ रहा है. आरोपी की उम्र लगभग 43 साल है.मामला सामने आने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






