बिहार के वैशाली के भगवानपुर थाना के एनएच 77 पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और ऑल्टो कार की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के बच्चा समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो बच्चे को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.बताया जाता है कि शादी समारोह में शामिल होकर ऑल्टो कार सवार मुजफ्फरपुर से अपने घर भगवानपुर के बिठौली लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते यह हादसा हुआ. इस हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गया है.मृतक की पहचान 6 वर्षीय वैभव कुमार 28 वर्षीय पिंटू कुमार सिंह और 52 वर्षीय उदय प्रसाद सिंह की मौत हो गयी. मृतक आपस में पिता, पुत्र और पोता बताए जा रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






