राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 71वें जन्मदिन के मौके पर सोमवार को उनको बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है. एक तरफ उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता और महागठबंधन के नेताओं ने उन्हें बधाई दी तो दूसरी तरफ एनडीए के तमाम बड़े नेताओं ने भी लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई देते हुए जल्द स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लालू प्रसाद को बधाई दी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. ट्ववीट के अलावा उन्होंने संवाद कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने जन्मदिन की बधाई दी.केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को ट्वीट कर बधाई दी और साथ ही स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी लालू प्रसाद को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने 71 गुलाबों का गुलदस्ता, मखाना का डलिया और शुभकामना संदेश भिजवा कर उन्हें बधाई दी. इसके पहले नित्यानंद राय ने ट्वीट कर भी लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी और दीर्घायु होने की कामना की.बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने स्टूडेंट्स यूनियन के दिनों को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 1973 में जब लालू प्रसाद पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष थे तो वे महासचिव थे.और जब वो सीएम थे तो वो विपक्ष के नेता थे. लालू जी को बर्थडे पर बहुत बधाई.. बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव ने भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने की कामना की.बीजेपी के सांसद और अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा ने कुछ अंदाज में ट्वीट कर लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी.इसके अलावा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जमेशद अशरफ ने भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को ट्ववीट कर बधाई देने के साथ साथ दीर्घायु होने की दुआ मांगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






