बिहार एनडीए में चल रहे घमासान के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई.राजद की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने बैठक में बिहार में महागठबंधन को और मजबूत कर 2019 के लोकसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने पर विचार विमर्श और भावी रणनीति बनाए जाने पर चर्चा की. इसके अलावा, दोनों ने 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार रणनीति, उम्मीदवार चयन, एजेंडा सेटिंग और केंद्र की विफलता जैसे मुद्दों के बारे विमर्श किया. दोनों युवा नेता आगे भी इस विषय पर नियमित अंतराल में मिलते रहेंगे और विचार-विमर्श का सिलसिला जारी रहेगा.इसके अलावा बैठक में केन्द्र सरकार के सभी मुद्दों पर फेल होने और जनता के साथ किए गए वायदों को पूरा नहीं किए जाने के विषय पर भी चर्चा की गई. देश के अंदर भाजपा की सरकार ने अविश्वास एवं नफरत का वातावरण बना दिया है. गरीब, वंचित, पिछड़े, दलित समाज के लोगों को सरकार न्याय देने में असफल रही है.तेजस्वी यादव ने बताया कि उन्होंने बिहार में संविधान बचाओ न्याय यात्रा के अंतर्गत राज्य का दौरा किया है और रैलियां की है और इस यात्रा का जनमानस पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है. उपचुनावों में जीत के बाद महागठबंधन के प्रति लोगों का विश्वास एवं आस्था बढ़ा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






