मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का चेहरा हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का चेहरा. इसमें किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए. ये दावा केंद्रीय मंत्री और लोकजन शक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने किया है. पिछले कई दिनों से एनडीए में सीट और चेहरे को लेकर मचे घमासान के बीच बुधवार को उन्होंने ये साफ कर दिया कि एनडीए लोकसभा का चुनाव नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी.पटना में इफ्तार पार्टी के मौके पर रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए के अंदर कोई मतभेद नहीं है. इससे पहले पासवान ने रमजान पर देशवासियों को शुभकामना देते हुए उनसे अपील की जो लोग उन्हें बंधुआ मजदूर की तरह वोट के लिए केवल इस्तेमाल करते हैं, उनसे उन्हें दूर रहने की जरूरत है.इसके साथ ही पासवान ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को राम-लक्ष्मण की जोड़ी बताकर राजनीति में एक नई जोड़ी को जन्म दे दिया. सांप्रदायिकता के सवाल पर उन्होंने दो टूक कहा कि जो लोग जेपी आंदोलन से आए हैं वो कतई सांप्रदायिक नहीं हो सकते और फिर जो लोग आज इफ्तार पार्टी में शामिल हुए हैं. ये सभी जेपी आंदोलन से ही जुड़े लोग हैं. रामविलास पासवान का इशारा नीतीश कुमार और सुशील मोदी के तरफ था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






