बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. आरजेडी नेता ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश चाचा 60 मिनट के भाषण में 45 मिनट तेजस्वी पर ही केंद्रित रखते हैं. भतीजे पर इतना फोकस्ड कॉन्सेंट्रेशन रखने के लिए चाचा जी को सह्रदय धन्यवाद.विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा कि नीतीश चाचा में नैतिकता और आत्मबल बचा है तो आज ही शपथ पत्र पर लिखकर कहें कि उनका बेटा कभी भी राजनीति में नहीं आएगा.गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जेडीयू युवा सम्मेलन में कहा कि आजकल राजनीति में जुबानी जंग का माहौल है. लोग दिन भर ट्वीट करते रहते हैं और मीडिया भी ऐसी खबरों को तव्वजो देता है. उन्होंने कहा कि आज युवा अपने बल पर राजनीति में नहीं आ रहे हैं बल्कि परिवार के बल पर आ रहे हैं. आज राजनीति की धारा भटक गई है. राजनीति के जरिए धनार्जन करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम काम करने में विश्वास करते हैं. मेरा चरित्र यह नहीं है कि किसी के बयान पर अनाप शनाप बोलते रहे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






