बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जदयू युवा सम्मेलन में कहा कि हम वोट के लिए काम नहीं करते हैं. हमने बिजली के संबंध में जो वायदा किया उसे पूरा कर दिखाया है. अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. बिहार में मदरसा टीचरों पर कभी भी लाठियां नहीं चलीं. भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से कभी समझौता नहीं करेंगे.सीएम नीतीश ने कहा कि आजकल राजनीति में जुबानी जंग का माहौल है. लोग दिनभर ट्वीट करते रहते हैं और मीडिया भी ऐसी खबरों को तव्वजो देता है. उन्होंने कहा कि आज युवा अपने बल पर राजनीति में नहीं आ रहे हैं बल्कि परिवार के बल पर आ रहे हैं. आज राजनीति की धारा भटक गई है. राजनीति के जरिए धनार्जन करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम काम करने में विश्वास करते हैं. मेरा चरित्र यह नहीं है कि किसी के बयान पर अनाप शनाप बोलते रहे.उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी तंत्र में जो लोग लाभ उठाने में लगे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं. शराबबंदी अभियान के चलते कुछ लोग हमसे नाखुश हैं और हम उनकी नाराजगी झेलने को तैयार हैं. शराब के धंधे में लगे लोग पकड़े जाएंगे तो सीधे जेल जाएंगे.सीएम ने कहा कि कांग्रेस मीडिया की हिमायती बनती है. एक समय ऐसा था जब मीडिया पर पांबदी लगाने की तैयारी थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






