बिहार के पूर्व मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने अंजनी कुमार सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सलाहकार नियुक्त किया है. उन्हें सरकार की नीतियों के निर्धारण से लेकर कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी है.राज्य सरकार ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. सीएम नीतीश कुमार के सलाहकार बनाए गए अंजनी कुमार सिंह को सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. जिससे अंजनी कुमार सिंह को वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जो एक कैबिनेट मंत्री को मिलती हैं.गौरतलब है कि अंजनी कुमार सिंह लंबे अर्से तक सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव रहे हैं. इसके बाद ही उन्हें राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. राज्य में नीतीश कुमार की महत्वपूर्ण शराबबंदी, दहेजबंदी सहित कई योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करवाने में अंजनी कुमार सिंह का खासा योगदान रहा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






