बिहार की जोकीहाट सीट पर हुए उपचुनाव में एक बार फिर से जेडीयू और एनडीए को शिकस्त का सामना करना पड़ा. यहां आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने जेडीयू के मुर्शीद आलम को 41 हजार से अधिक वोटों के साथ करारी शिकस्त दी है.इस जीत से गदगद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये जनता की जीत है. जोकीहाट जदयू का गढ़ रहा है. इसके वाबजूद जदयू की करारी हार हुई है. जन-बल का भरपूर इस्तेमाल करने के बाद भी जदयू हार गई.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस चुनाव में जहर बांटने और तलवार बांटने वालों की हार हुई है. उन्होंने कहा कि जोकीहाट से राजद की 41,500 से ज्यादा वोटों से हमारी जीत हुई है. उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि नीतीश जी के चेहरे का कमाल कहां गया? जेडीयू को 2015 में जो 71 सीटें आई थी वो नीतीश के चहेरे का नहीं बल्कि लालू प्रसाद की देन है. आरजडी उपचुनावों में राजद की ये लगातार तीसरी जीत है और ये हार नीतीश कुमार के लिए बड़ा सबक है.तेजस्वी यादव ने कहा कि उपचुनावों में हार की नीतीश कुमार जिम्मेदारी लें. अपनी अंतरात्मा जगाएं और हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दें.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






