बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट उपचुनाव छिटपुट घटनाओं से साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव में 53 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े. 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 61 फीसदी वोटिंग हुई थी. यह उपचुनाव सीट जदयू और राजद के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है.इससे पहले दिन में सिसौना के बूथ संख्या 89 पर पहुंचे राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने आरोप लगाया है कि प्रशासन मतदान के लिए वैध कागजात रहने पर भी आधार कार्ड मांग रहा है. यह मतदान के फीसद को कम करने की साजिश है.गौरतलब है कि इसी साल मार्च में जदयू विधायक सरफराज आलम के विधानसभा एवं पार्टी से इस्तीफा देकर राजद के टिकट पर अररिया से सांसद चुने जाने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हुई थी. सरफराज के पिता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन राजद के सांसद थे, जिनका निधन पिछले साल सितंबर में हो गया था. पिता के निधन के बाद खाली हुई सीट से सरफराज राजद के टिकट पर सांसद बने हैं.राजद ने अबकी तस्लीमुद्दीन के छोटे पुत्र शाहनवाज को प्रत्याशी बनाया है. जदयू की ओर से मुर्शीद आलम मैदान में हैं. पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने गौसुल आजम पर भरोसा किया है. मैदान में छह निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






