मोदी सरकार ने शनिवार (26 मई) को अपने 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता देशभर में अलग-अलग जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं.वहीं मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकार के गठन के 4 साल पूरे होने पर बधाई. विश्वास है कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी.दूसरी ओर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने सरकार को घेरने के लिए कविता का सहारा लिया है. तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा है कि चार साल मोदी सरकार, सस्ता विकास महंगा प्रचार, नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार. मीठे बोल, आस्तीन मे हथियार, ना रोटी ना रोजगार.”
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






