बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के नतीजों की तारीखें घोषित कर दी हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल के प्रकाशन की तिथि की घोषणा की.अध्यक्ष ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल की घोषणा 07 जून, 2018 को और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल की घोषणा 20 जून, 2018 को की जाएगी. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के रिजल्ट प्रोसेसिंग का कार्य अंतिम चरण में है. रिजल्ट के बनते ही इसकी घोषणा समिति द्वारा की जाएगी.मालूम हो कि बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के नतीजे हर साल मई के अंतिम सप्ताह तक आ जाते हैं लेकिन बोर्ड पिछले दो सालों में हुई अपनी किरकिरी के बाद कोई भी कोताही करने के मूड में नहीं है. इससे पहले शनिवार को ही सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी किए गए हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






