बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुपौल पहुंचे, जहां उन्होंने कई योजनाओं की सौगात कोसी के लोगों के अलावा मिथिलावासियों को भी दी. 880 करोड़ की इस योजना के क्रियान्वयन होने के बाद सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मधुबनी और दरभंगा जिले के लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा. वहीं करीब एक करोड़ की आबादी इससे लाभान्वित होगी.सुपौल सर्किट हाउस में विश्राम के बाद नीतीश कुमार विश्वनाथ गुरामैता स्कूल परिसर में सभा को संबोधित करने पहुंचे. अपने संबोधन से पहले उन्होंने 880 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें कोशी पूर्वी तटबंध के ऊंची करण और सिंचाई परियोजना शामिल है. मुख्यमंत्री ने रिमोट से कई योजनाओं का शिलान्यास किया.लालू परिवार का नाम लिए बगैर सीएम ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि हम लोग विकास का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग बयानबाजी करते हैं. ऐसे लोग धनार्जन करने में लगे हैं और अपने परिवार को धनवान बनाने में जुटे हैं.जनसभा को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और विधान पार्षद संजय झा ने कहा कि देश में नीतीश कुमार से ज्यादा ईमानदार मुख्यमंत्री कोई नहीं है. जम्मू-कश्मीर में उन्हें मुफ्ती अवार्ड से नवाजा जाना इस बात की पुष्टि करता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






