बिहार के आरा में एक बार फिर बदमाशों ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया. जहां घर के बाहर बैठे युवक की बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.घटना शहर के नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर इलाके की है. रात के करीब 9 बजे हथियारबंद अपराधियों ने अपने घर के बाहर बैठे युवक मुकेश सोनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में मुकेश सोनी नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.युवक का शव स्थानीय सदर अस्पताल में रखा है. स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है.बता दें, हाल ही में आरा रेलवे स्टेशन कैंपस में देर शाम अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोली मारने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. हत्या के पीछे गैंगवार की आशंका जताई गई थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






