बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के लिये एक मंदिर के पुजारी ने भगवान का मुकुट बेच डाला. नशे की हालत में लोगों नें पुजारी को पकड़ लिया और पिटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया. पापी पुजारी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और पुलिस नें उसके हाथ में हथकड़ी डालकर जेल भेज दिया है.मामला साहेबगंज थाना इलाके के अहियापुर राम जानकी मंदिर का है. वर्षों से इस मंदिर में पुजा कर रहे पुजारी ने शराब के लिये भगवान को भी नही छोड़ा. उसकी इस करतूत से पूरा इलाका स्तब्ध है. हर कोई मंदिर आकर भगवान श्री राम लक्ष्मण और माता सीता को निहारकर सन्न रह जाता है.दरअसल पुजारी धीरज मिश्रा ने शनिवार की शाम को भगवान राम और लक्ष्मण जी का मुकुट गांव के हीं एक किराना दुकानदार के हाथों बेच दिया. इसके बदले में दुकानदार नें उसे दो बोतल शराब दी. पुजारी मंदिर में शराब पीकर अनाप-शनाप बकने लगा तो लोगों नें उसे पकड़ लिया.लोगों नें जब भगवान की मूर्ति देखी तो पाया कि रामजी और लक्षमण जी के सर पर मुकुट नहीं है, जबकि सीता जी का मुकुट भी उतारने का प्रयास किया गया है. लोगों की सख्ती पर पुजारी नें सच्चा उगल दिया तो दुकादार के पास से भगवान के दोनों मुकुट मिल गये.इसके बाद पुलिस नें मुकुट को जब्त करते हुए पुजारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आगे की छानबीन के साथ मुकुट खरीदने वाले दुकानदार की तलाश में जुट गयी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






