लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा है कि कर्नाटक में बीजेपी की हार गठबंधन की हार है. वहां सरकार बनाकर भी बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई. इस दौरान रामविलास पासवान ने कहा कि कर्नाटक के नतीजों का 2019 में होने वाले आम चुनाव के परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.पटना पहुंचे पासवान ने कहा कि कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस से पहले समझौता करती तो तस्वीर शायद कुछ और ही होती. सीएम नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए रामविलास पासवान ने उन्हें सुशासन का चेहरा बताया. उन्होंने कहा कि उनका नेम और फेम दोनों है. नीतीश कुमार का एक अलग मॉडल है.उन्होंने बिहार में विपक्ष की मांग को नाजायज बताते हुए कहा कि आरजेडी के पास कोई संख्या बल नहीं है और वो केवल ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए हर हाल में 2019 का जंग जीतेगी और फिर से सरकार बनायेगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






