पूर्णिया पुलिस ने शनिवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. शहर के के.हाट थाना के लाइन बाजार में युवराज लॉज में छापेमारी कर पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. तीनों पर सैक्स रैकेट में लिप्त होने का आरोप है. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही दलाल और ग्राहक वहां से भाग गए.महिला पुलिस की मदद से तीनों महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एसपी विशाल शर्मा ने न्यूज 18 को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि युवराज लॉज में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसपर विशेष पुलिस बल भेजकर कार्रवाई की गई है. फिलहाल तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.जानकारी के मुताबिक यह लॉज अवध साहनी का है जिसमें काफी दिनों से देह व्यापार का धंधा होता था. दरअसल, मेडिकल हब लाइन बाजार में सुरक्षा नर्सिंग होम के पीछे युवराज लॉज में काफी दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. पुलिस पूरे मामले को खंगालने में जुट गई है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






