पटना में मसौढी के पुनपुन स्थित बरैयपुर गांव मे एक नवनिर्मित मुर्गी फार्म मे एक विवाहिता के साथ जबरन दो दिनों तक घर मे बंद कर गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है. पहले दिन चार लोगों ने रेप किया उसके बाद दूसरे दिन लोगों ने जबरन रेप किया.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आनन फानन में ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता वैशाली के मंसुरपुर कि रहनेवाली है जिसे यहां मुर्गी फार्म मे खाना बनाने के लिए रसोईया के रूप मे काम कर रही थी जिसे उसी मुर्गी फार्म के मालिक और उसके 7 साथियों ने जबरन दो दिनो तक रेप किया. बीते शाम किसी तरह वो भागकर थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी. बहरहाल पुलिस छापेमारी मे जुटी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






