कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर राजद ने कांग्रेस को आत्ममंथन करने की सलाह दी है. राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बीजेपी की जीत पर कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. इस जीत पर जनता को बधाई. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी रणनीतियों पर आत्ममंथन करने की जरुरत है.साथ ही राजद नेता ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि इस जीत से बीजेपी को खुश होने की जरूरत नहीं है. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है.उधर, बीजेपी के विधायक नितिन नवीन ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये जीत पीएम मोदी के विकास योजनाओं की जीत है. पीएम मोदी देश में विकास के पर्याय बन चुके हैं. राहुल गांधी को अमेठी पर ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि अब राहुल गांधी को अमेठी पर ध्यान देना चाहिये वर्ना आने वाले चुनावों में वो भी उनके हाथों से चला जाएगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






