गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल करने के मामले में गया पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस मामले में गया के कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि अज्ञात युवकों की पहचान करने के लिए जिले के सभी थानों को फोटो भेज दिये गये हैं. इस काम में हवलदारों और चौकीदारों की भी मदद ली जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में जानकारी देने वाले को पुलिस पुरस्कृत करने के साथ ही नाम भी गुप्त रखेगी.बता दें कि वायरल वीडियो हैरान और शर्मशार कर देने वाला है. इस वीडियो को हम आपको दिखा नहीं सकते हैं. वीडियो कहां की है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन इस वीडियो में मगही भाषा बोली जा रही है. मगही भाषा बिहार के मगध क्षेत्र यानी जहानाबाद, गया, औरंगाबाद और अरवल में बोली जाने वाली भाषा है. यानि वीडियो इसी इलाके का है.वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक लड़का एक लड़की के साथ रेप कर रहा है उसके दो और साथी वीडियो बना रहे हैं. लड़की छोड़ देने की गुहार लगा रही है लेकिन लड़का मानने को तैयार नहीं है. एक लड़का और है जो उस लड़की को बचाने की कोशिश कर रहा है वह बोल रहा है, ‘अब छोड़ द भैया हमर दोस्त हई’. लेकिन लड़की को जकड़े वो लड़का तो बिल्कुल वहशी दरिंदे की माफिक घिनौनी हरकत कर रहा है.इज्जत की भीख मांगती इस लड़की को दरिन्दों ने बख्शा नहीं और सारी हदें पार कर दी लेकिन लड़की का दोस्त लगातार उन्हें हटाने की कोशिश कर रहा है पर वे नहीं मान रहे हैं. जब लड़की के साथ का युवक उसे जबरन हटाता है तो वह अपने साथियों को कहता है मारो इसको, इसके बाद वह युवक भी डर जाता है. अपनी वासना शांत करने के बाद वहशी युवक शांत होता है.राज्य पुलिस मुख्यालय के एडीजी एक से सिंघल के निर्देश पर गया में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. पटना के जोनल आईजी मामले की गम्भीरता को देखते हुए खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






