लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज दूल्हा बनेंगे. उनकी शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस कड़ी में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने छोटे भाई और परिवार के लोगों के साथ ठुमका लगाते दिख रहे हैं.वीडियो हल्दी के बाद का है. इस वीडियो में दोनों भाई पवन सिंह के मशहूर गाने तू लगावेलू जब लिपिस्टक पर नाच रहे हैं. कल ही तेजप्रताप की हल्दी कलश, मड़वा और मटकोर की रस्म हुई जिसमें परिवार के अलावा भी कई लोग मौजूद थे.रस्मों के बाद दोनों परिवार के लोगों ने जमकर डांस किया. पटना के वेटनरी ग्राउंड में दोनों परिवार की मौजूदगी के बीच करीब 20 हजार लोग वरमाला का साक्षी बनेंगे. वहीं पर बारातियों को खिलाने की व्यवस्था की गई है.आज शाम को तेज प्रताप बग्घी पर सवार होकर निकलेंगे. उनकी बारात 10 सर्कुलर रोड से पटना एयरपोर्ट रोड होते हुए वेटनरी कॉलेज मैदान पहुंचेगी जहां वरमाला होगा. दोनों की शादी की सारी रस्में ऐश्वर्या के निवास 5 सर्कुलर रोड पर संपन्न होगी. शादी के दौरान सिर्फ दोनों परिवार के करीबी रिश्तेदार ही होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






