राजधानी पटना में अपराधियों ने कहर बरपाया है. शनिवार की अहले सुबह अपराधियों ने पटना की पूर्व उपमहापौर अमरावती देवी के पति दीना गोप की गोली मार कर हत्या कर दी. इस दौरान दो अन्य लोगों को भी अपराधियों द्वारा गोली मारने की सूचना है, जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में हो रहा है.घटना शहर के अनीसाबाद इलाके में घटी जब दीना गोप अपने संबंधियों के साथ भगीनी की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में दीना गोप को छह गोलियां लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस महकमें में खलबली मची है. मृतक दीना गोप खुद भी वार्ड पार्षद रहा है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जमीनी विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.दीना गोप रंजीत गोप की हत्या समेत कई हत्याओं में नामजद आरोपित था. जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने 20-25 राउंड फायरिंग की जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस जांच में जुट गई है.हत्या की इस वारदात के बाद पटना के जोनल आईजी ने गर्दनीबाग के थानाध्यक्ष को निलंबित करने का आदेश दिया जिसके बाद एसएसपी ने गर्दनीबाग थानाध्यक्ष सतेन्दु शरद को निलंबित कर दिया. पुलिस के मुताबिक मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. मृतक के भाई ने इस मामले में 5 लोगों पर नामजद केस कराया है.घटना के बाद पटना के पीएमसीएच की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और रैप के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






