बिहार के छपरा से अगवा किये गये बच्चे को पुलिस ने सीतामढ़ी से मुक्त कराया है. मुक्त कराये गये बच्चे के साथ पटना पुलिस ने अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिये पटना में छापेमारी की और पांच अपहर्ताओं को दबोचा.एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने शहर के बहादुरपुर इलाके में छापेमारी की. एसएसपी के मुताबिक बिहार के छपरा जिले से सन्नी कुमार नामक बच्चे को अगवा किया गया था. वो एक ठेकेदार का पुत्र बताया जाता है. सन्नी हाजीपुर के स्कूल में नवीं कक्षा का छात्र है. उसे अगवा करने के बाद अपराधियों ने 60 लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मामले की जांच की इसके बाद उसे सीतामढ़ी से बरामद किया.इसके बार गुरूवार को एसएसपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने पटना में रेड किया. इस दौरान पुलिस के साथ वो बच्चा भी था. पटना पुलिस ने ऑपरेशन को इस कदर गुप्त रखा था कि बहादुरपर थाना पुलिस की भी इसकी सूचना नहीं थे. सन्नी को मुक्त कराने के बाद परिजनों को इसी सूचना दे दी गई है. पूरे मामले का खुलासा पटना पुलिस बाद में करेगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






