परोल मिलने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद गुरुवार शाम पटना पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए परिवार के सभी लोग मौजूद थे. लालू के लौटने पर उनके परिवार में भारी जश्न का माहौल है. तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा भारती के अलावा लालू के चारों दामाद भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.झारखंड के जेल आईजी हर्ष मंगला ने उनके परोल को मंजूरी दे दी. लालू को तीन दिनों की पैरोल मिली जिसके बाद वो पटना रवाना हो गये. पैरोल मिलने के बाद अब उन्हें रिम्स से बिरसा मुंडा जेल ले जाया गया, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें पटना भेजा गया.इससे पहले पिछले 36 घंटे से लालू प्रसाद को परोल मिलने पर संशय था. परोल मिलने के साथ ही उनके बेटे तेजप्रताप की शादी में शरीक होने का रास्ता भी साफ हो गया है.इससे पहले परोल मिलने में हो रही देरी से लालू परिवार में निराशा देखी जा रही थी. लालू के परोल मिलते ही उनके परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. पटना में उनके आवास पर समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया है.आज ही तेजप्रताप की हल्दी की रस्म होनी है जिसके बाद 12 मई को बारात निकलेगी और पटना के वेटनरी कॉलेज समेत चंद्रिका राय के आवास पर तेजप्रताप की शादी होगी. उनकी यात्रा को लेकर बुधवार देर रात रिम्स में डॉक्टरों की बैठक हुई थी. लालू को पटना भेजने से पहले उनका हेल्थ चेकअप भी किया गया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






