बिहार के वैशाली के भगवानपुर में बेखौफ अपराधियों ने स्कूल कैंपस में दिनदहाड़े घुसकर शिक्षक राकेश कुमार रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद स्कूल कैंपस में अफरातफरी मच गई. गोली लगने के बाद खून से लथपथ शिक्षक को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है लेकिन अभी तक हत्या का कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने अपराधियों को काफी दूर तक पीछा किया लेकिन अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. वहीं घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.इधर पुलिस का कहना है कि शिक्षक हत्या मामले को लेकर पुलिस गंभीर है और किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. हाजीपुर के एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि जल्दी ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






