आरा में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने 5 लोगों को रौंद डाला. शहर के बीचो बीच अचानक ट्रक के अनियंत्रित हो जाने से कई वाहन चपेट में आ गए. आखिरकार ट्रक ने सड़क किनारे एक पेड़ में ठोकर मार दी और रुक गया. इस बीच ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने की बात कही जा रही है.पूरी घटना नवादा थाना के जगदेवनगर पुल से यूनिवर्सिटी गेट के बीच घटी. बताया जा रहा है कि शहर के धोबिघटवा से आ रहा ट्रक अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया और सड़क से जा रहे ट्रैक्टर और जीप सहित कई वाहनों को रौंद दिया.इस बीच ट्रक की चपेट में आकर एक ट्रैक्टर के ड्राइवर और 1 महिला सहित सड़क से गुजर रहे 5 लोग घायल हो गए जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की खोजबीन कर रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






