माकपा विधायक अजीत सरकार हत्याकांड में मधेपुरा के सासंद पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. इस हत्याकांड में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है.इस खबर के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस फैसले की जानकारी जब पप्पू यादव को मिली और उनसे प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि इस फैसले की जानकारी आई है. ऐसे में जब मुझे बुलाया जाएगा तो मैं जाऊंगा. पप्पू ने कहा कि अभी सीबीआई सुप्रीम कोर्ट गई है मेरा जाना अभी बाकी है.माकपा के पूर्व विधायक सरकार की 14 जून 1998 को पूर्णिया जिले में अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. सीबीआई ने इस मामले की जांच की थी जिसमें राजद के पूर्व सांसद, तिवारी और यादव पर आरोप लगाया गया था. पटना उच्च न्यायालय ने अजित सरकार हत्या मामले में पप्पू यादव को सबूतों के अभाव में शुक्रवार को बरी कर दिया था. निचली अदालत ने इस मामले में पप्पू को 2008 में दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी
लालू यादव के AIIMS से रिम्स शिफ्ट करने को लेकर मचे घमासान पर पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव की ताबियत कैसी है इसको लेकर एक मेडिकल बोर्ड बनाया जाये जो कि जजों की निगरानी में बने. पप्पू ने कहा कि लालू यादव की तबियत को लेकर मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






