राजधानी पटना में मंगलवार को एक स्कूली वैन हादसे का शिकार हो गई. हादसा पटना के गर्दनीबाग इलाके में हुआ जहां बच्चों से भरी वैन नाले में जा गिरी. वैन के नाले में गिरते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.संयोग से उसी वक्त वहां से प्रदर्शनकारी कम्प्यूटर शिक्षकों का मार्च निकर रहा था. इस दौरान आंदोलनकारियों ने वैन के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला. इस दौरान स्कूल के लगभग आधा दर्जन बच्चों को चोट आयी है. वैन लगभग 7 फिट गहरे नाले में गिरी थी. सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बच्चों को निकालने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.कम्प्यूटर शिक्षकों के प्रयास से वैन में सवार 8 मासूमों की जान बचाई जा सकी. इस हादसे के बाद स्कूली बच्चे काफी डरे हुए थे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






