बिहार के भागलपुर में देर रात शादी समारोह के दौरान अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की और बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में बारह से पन्द्रह लोग घायल हो गये. मामला शहर के रोशनचक का है.इस घटना में घायलों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल बीती रात लालमोहन शर्मा के घर शादी थी और देर रात बारात के दरवाजा लगने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग करने के बाद तीन बम फोड़े.इ्स घटना से बारात में अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद वर-वधू दोनों पक्षों के बारह से पन्द्रह लोग इस दौरान घायल हो गये. बमबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर बबरगंज थाना पुलिस पहुंची और घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






