नई दिल्ली से समस्तीपुर जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में लूटपाट का मामला सामने आया है. जानाकारी के मुताबिक लुटेरों ने यात्रियों से सोनपुर स्टेशन के पास लूटपाट की और लाखों का सामान लूट कर आराम से चलते बने.लूटपाट के शिकार हुए यात्री नई दिल्ली से समस्तीपुर आ रहे थे. यात्रियों से लुटेरों ने जेवरात, नगदी समेत कीमती सामान लूट लिया. पीड़ित यात्रियों ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी 15 की संख्या में थे. इस मामले में पीड़ित यात्रियों ने समस्तीपुर जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है.लुटेरों का विरोध करने के दौरान यात्रियों से मारपीट भी की गई. कुछ यात्रियों ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो उनसे भी मारपीट की गई. इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. लूटपाट की घटना के बाद यात्री काफी सहमे थे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






