बिहार में अपराध की वारदातें एक बार फिर से बढ़ने लगी हैं. ताजा मामला बक्सर का है जहां बुधवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक फल व्यवसायी को गोली मार दी. घटना मॉडल थाना इलाके के आईटीआई मैदान इलाके की है.जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे व्यवसायी कन्हैया चौधरी फल खरीदने के लिए मंडी जाने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान आईटीआई फील्ड के पास अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से घायल हुए व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे इलाज के डॉक्टरों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.व्यवसायी की नया बाजार मठिया मोड़ के पास फल की दुकान है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने व्यवसायी को लूट के उद्देश्य से गोली मारी है. बाइक पर सवार तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी है.मालूम हो कि इससे पहले बेगूसराय में भी अपराधियों ने मंगलवार की रात व्यवसायी पिता-पुत्रों को गोली मार दी थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






