बिहार के समस्तीपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा पुलिस जीप पलटने से हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताविक रोसड़ा के सिनेमा चौक से मंगलवार को एक अज्ञात युवक को बोलेरो सवार कुछ लोगों द्वारा अगवा किया गया था. इसके बाद युवक की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी.पुलिस को जानकारी मिली की रोसड़ा से अगवा किए गए युवक की शादी समस्तीपुर थानेश्वर मंदिर में की जा रही है. इसके बाद रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा-दुल्हन समेत उसके परिवार अन्य सदस्यों को पूछताछ के लिए रोसड़ा ले जा रही थी. इसी दौरान यह भीषण सड़क हादसा हो गया.इस हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी वहीं दुल्हन, दो महिला कांस्टेबल सहित पांच लोग घायल हो गए. इस हादसे के सम्बन्ध में पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ भी साफ-साफ बताने से परहेज कर रहे हैं.जिस मंदिर में यह शादी हुयी वहां के पुजारी की मानें तो लड़का-लड़की दोनों की ये दूसरी शादी थी और इस शादी में दोनों परिवार के लोग मौजूद थे. मंगलवार को जिस अज्ञात युवक का अपहरण किया गया था उस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है.रोसड़ा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






