सासाराम में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी और एक अन्य महिला गंभीर रुप से घायल हो गईं. बताया जाता है कि तीनों शिक्षक है. शिक्षक अविनाश कुमार गुप्ता अपनी शिक्षिका पत्नी आशा देवी तथा एक अन्य शिक्षिका सुनीता देवी को अपने बाइक पर बिठाकर विद्यालय जा रहे थे तभी कोचस NH-30 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.इस हादसे में शिक्षक अविनाश की मौत हो गई, जबकि उनकी शिक्षकपत्नी आशा तथा एक और शिक्षिका सुनीता गंभीर रुप से जख्मी हो गई. उन्हें इलाज के लिए पीएचसी कोचस में भर्ती कराया गया. मृतक शिक्षक मध्य विद्यालय बेलवईया में पदस्थापित थे, तथा उनकी पत्नी आशा देवी मध्य विद्यालय अकोढा में पढ़ाती हैं.हादसा के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया तथा पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है. सड़क हादसे में शिक्षक की मौत के बाद आसपास के कई विद्यालय के शिक्षक वहां जुट गए हैं. वही दोनों घायल शिक्षिका को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






