बिहार के गया में होटल की आड़ में अफीम के कारोबार का खुलासा हुआ है. मामला बाराचट्टी के काहुदाग की है जहां स्थानीय पुलिस और एएसएसबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पटियाल ढाबा पर छापेमारी की जहां से 10.5 किलो अफीम का चूर्ण, 18 किलो डोडा और 850 ग्राम तरल अफीम बरमाद किया गया है. बाजार में इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.इस छापेमराी के दौरान ढाबाव का संचालक जस्सू भागने में कामयाब रहा. इस अभियान को अंजाम देने वाले बाराचट्टी पुलिस के एसआई अशोक चौधरी और और एसएसबी के सहायक कमांडेट ललित कुमार ने बताया कि मूल रूप से पंजाब का रहनेवाला जग्गू यहां ढाबा संचालन की आड़ में नशीली पदार्थों का कारोबार करता था और इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई हुई है.पुलिस जग्गू एवं उनके साथियों की तलाश कर रही है और जल्द ही पूरे रैकेट का पर्दाफाश करेगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






